अगर आप फोर्स में जाने के लिए सरकारी नौकरी की तलाश में हैं‚ तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका है क्योंकि सीमा सुरक्षा बल में BSF Constable Tradesman Vacancy 2025 के 3588 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किये गये हैं।
सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए पुरुष और महिला दोनों के लिए बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा अधिसूचना जारी कर दी गई है और ऑनलाइन फॉर्म 25 जुलाई 2025 से शुरू होकर 23 अगस्त 2025 तक भरे जा सकते हैं।
Important Dates
बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 25/07/2025 से शुरू हुए हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 23/08/2025 निर्धारित की गई है। इसके साथ ही ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 23/08/2025 एवं आवेदन संशोधन की तिथि 24-26 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।
Application Fee
अगर इस बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन शुल्क की बात करें‚ तो सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए 150 रूपये एवं एससी/एसटी और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए कोई परीक्षा शुल्क देय नहीं है।
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन हेतु परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई शुल्क मोड के माध्यम से कर सकते हैं।
Age Limit
इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए महिला एवं पुरूष उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष के बीच होना चाहिए। सीमा सुरक्षा बल (BSF) कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती नियम 2025 के अनुसार उम्मीदवारों आयु सीमा में अतिरिक्त छूट प्रदान की जाएगी।
BSF Constable Tradesman Vacancy Eligibility
बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु इच्छुक उम्मीदवार 10वीं पास के साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र होना जरूरी है। शारीरिक योग्यता के लिए पुरुषों उम्मीदवारों की ऊँचाई 165 सेमी और महिलाओं की 155 सेमी तथा पुरुषों का सीना 75-80 सेमी होना चाहिए। दौड़ पुरुष के लिए 24 मिनट में 5 किमी और महिलाओं के लिए 8.30 मिनट में 1.6 किमी जरूरी है।
बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती आवेदन कैसे करें | How to Fill BSF Constable Tradesman Online Form
- सबसे पहले उम्मीदवार बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा 2025 की अधिसूचना पढ़ें।
- इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक करें।
- और व्यक्तिगत‚ शैक्षिक व अन्य सभी जानकारी को सही सही दर्ज करें।
- फिर स्कैन किए गए दस्तावेज़ – फोटो, हस्ताक्षर, पहचान पत्र, आदि अपलोड करें।
- इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें‚यदि आपने आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं किया है तो आपका फॉर्म पूरा नहीं हुआ है।
- अंत में सबमिट किए गए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।