Railway RRC ECR Patna Apprentices Vacancy 2025: रेलवे आरआरसी ईसीआर पटना अपरेंटिस के 1154 पदों पर भर्ती शुरू‚ जल्‍दी भरें फॉर्म

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Railway RRC ECR Patna Apprentices Vacancy 2025: अगर आप भी रेलवे आरआरसी ईसीआर पटना अपरेंटिस के पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे थे‚ तो आपका इंतजार खत्‍म हो चुका है क्‍योंकि भारतीय पूर्व मध्य रेलवे ईसीआर पटना (ECR) के द्‍वारा रेलवे आरआरसी ईसीआर पटना अपरेंटिस के 1154 पदों पर भर्ती का नोटीफिकेशन जारी कर दिया गया है। अगर आप रेलवे आरआरसी ईसीआर पटना अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं‚ तो 25 जनवरी‚ 2025 से 14 फरवरी‚ 2025 तक अपना आवेदन ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप भारतीय पूर्व मध्य रेलवे ईसीआर पटना के रेलवे आरआरसी ईसीआर पटना अपरेंटिस 2025 के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं‚ तो इस भर्ती के पदों की जानकारी‚ पदों का विवरण‚ महत्‍वूपर्ण तिथियां‚ आयु सीमा‚ आवेदन शुल्‍क‚ शैक्षणिक योग्यता‚ चयन प्रक्रिया‚ वेतनमान और आवेदन कैसे करें के बारे में सम्‍पूर्ण जानकारी विस्‍तार से इस लेख में प्रदान की गई है।

Railway RRC ECR Patna Apprentices Vacancy 2025

लेख का नामRailway RRC ECR Patna Apprentices Vacancy 2025
संस्‍था का नामभारतीय पूर्व मध्य रेलवे ईसीआर पटना (ECR)
भर्ती का नामरेलवे आरआरसी ईसीआर पटना अपरेंटिस 2025
पदों की संख्या1154
मूलवेतनपदों के अनुसार
आवेदन मोडऑनलाइन

महत्वपूर्ण तिथियाँ : RRC ECR Patna Apprentices Vacancy 2025

यदि आप Railway RRC ECR Patna Apprentices Bharti के लिए आवेदन करना चाहते हैं‚ तो इसके लिए महत्‍वूपर्ण तिथियां निम्‍न प्रकार हैं:

  • आवेदन प्रारम्‍भ होने की तिथि – 25-01-2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 14-02-2025
  • आवेदन शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि – 14-02-2025

आयु सीमा : RRC ECR Patna Apprentices Vacancy 2025

यदि आप East Central Railway ECR Patna Act Apprentices Recruitment 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं‚ तो इसके लिए आयु सीमा निम्‍न प्रकार हैं:

  • आवेदक की न्‍यूनतम आयु सीमा – 15 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु सीमा – 24 वर्ष

इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्‍मीदवारों को East Central Railway ECR Patna Act Apprentices Recruitment Rules 2024-2025 के नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क : RRC ECR Patna Apprentices Vacancy

यदि आप RRC ECR Patna Apprentices Bharti 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं‚ तो इसके लिए आवेदन शुल्‍क निम्‍न प्रकार निर्धारित किया गया हैं:

  • जनरल / ओबीसी / ईडब्‍लूएस उम्‍मीदवारों के लिए – 100/-
  • एससी / एसटी / दिव्यांग उम्‍मीदवारों के लिए – 0/-
  • सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए – 0/-

रेलवे आरआरसी ईसीआर पटना अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन शुल्‍क का भुगतान डेबिट कार्ड‚ क्रेडिट कार्ड‚ यूपीआई या नेट बैंकिग के माध्यम से किया जा सकता है।

शैक्षणिक योग्यता : RRC ECR Patna Apprentices Vacancy

रेलवे आरआरसी ईसीआर पटना अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्‍मीदवार किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना अनिवार्य है।

इसके साथ ही सम्‍बन्धित ट्रेड में आईटीआई / एनसीवीटी प्रमाण पत्र होना चाहिए। तभी उम्‍मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए योग्‍य मानें जाएंगे। इसके इलावा ट्रेड वार शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना जरूर पढें।

चयन प्रक्रिया : RRC ECR Patna Apprentices Vacancy

यदि हम रेलवे आरआरसी ईसीआर पटना अपरेंटिस वैकेंसी के लिए चयन प्रकिया की बात करें तो इसके लिए चयन प्रक्रिया निम्‍न प्रकार निर्धारित की गई है।

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज़ सत्यापन (DV)
  • ट्रेड टेस्ट इत्‍यादि

उम्‍मीदवारों इन सभी परीक्षा को पास करने बाद ही नियुक्‍ति के लिए अगली कार्यवाही की जाएगी।

रेलवे आरआरसी ईसीआर पटना अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरें? (How to Apply)

रेलवे आरआरसी ईसीआर पटना अपरेंटिस परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निम्‍नलिखित प्रक्रिया के अनुसार आवेदन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले भारतीय रेलवे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
  • अब “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज़, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन फॉर्म को सफलतापूर्वक भरने के बाद सबमिट कर दें।
  • आवेदन जमा करने के बाद इसकी एक प्रति प्रिंट करके सुरक्षित रखें।

महत्वपूर्ण लिंक : ECR Patna Apprentices Vacancy

Official NotificationClick Here
Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here

Also Read:

Leave a Comment